Thursday, January 23, 2014

वैदिक रूस (Vedic Russia )

एक वक़्त का जब पूरी दुनिया हिंदू धर्म था और इसका एक प्रमाण भी मिला ।
रूस में  Staraya Maina  गाव में विष्णु की मूर्ति मिली है जो 7-10 इसवी पुराणी है ।
रुसी भाषा में Staraya Maina का अर्थ है गावो की माँ या सबसे पुराना गाव ।
Staraya Maina आज की आबादी से 10 गुना ज्यादा आबादी थी प्राचीन काल ।
रूस में वाइकिंग या स्लाव लोगो के आने से पूर्व शायद वहा भारतीय होंगे या उनपर भारतीयों ने राज किया होगा ।
महाभारत में अर्जुन के उत्तर कुरु तक जाने का उल्लेख है ,महाभारत में उत्तर कुरु का जो उल्लेख है वो रूस से मिलता जुलता है ।
इसके बाद सम्राट ललितादित्य मुक्तापिद और उनके पोते जयदीप के उत्तर कुरु को जीतने का उल्लेख है ।
वह विष्णु की मूर्ति शायद वही मूर्ति है जिसे ललितादित्य ने स्त्री राज्य में बनवाया था ,चुकी स्त्री राज्य को उत्तर कुरु के दक्षिण में कहा गया है तो शायद Staraya Maina पहले स्त्री राज्य में हो ।( स्त्री राज्य पर मेरा पोस्ट जल्द आ रहा है )
रूस में ईसायत और इस्लाम जैसे पश्चिमी धर्म आने से पहले वहा नॉर्स धर्म जो वाइकिंग लोगो का था और स्लाविक धर्म था ।
नॉर्स और स्लाविक लोग दोनों ही आर्य परिवार की भाषा बोलते थे और दोनों का धर्म हिंदू धर्म से मिलता जुलता भी है ।
नॉर्स देवता थोर और स्लाविक देवता पेरून दोनों ही बिजली के देवता है और देवताओ में मुख्य ठीक इंद्र की तरह हिंदू धर्म में ।
आज कल रूस में स्लाविक वैदिक धर्म भी अपनाया जा रहा है जो रूस के प्राचीन धर्म और वैदिक धर्म का मिश्रण है ।
शायद रूस में पहले हिंदू धर्म रहा हो और फिर उसने अपना अलग रूप ले लिया ।
रूस में गई नगरो के नाम में "ग्राद" शब्द उपयोग होता है जिसका अर्थ दुर्ग या किला होता है उधारण के लिए स्टेलिनग्राद 
ग्राद शब्द संस्कृत शब्द गढ़ से मिलता है जिसका अर्थ भी दुर्ग या किला होता है ।
कुछ विद्वानों के अनुसार रूस या रसिया संस्कृत नाम ऋषि वर्ष से उत्पन्न हुआ हो ।

जय माँ भारती

2 comments:

  1. कहानी सच हो सकती हे लेकिन
    तथ्य मजबूत नहीं हे।

    ReplyDelete
    Replies
    1. अंग्रेज तो यही कहते है की आर्य मध्य एशिया से आए है। मध्य एशिया और रूस ज्यादा दूर नहीं। Androvo संस्कृति के आस पास जो सभ्यताए बसी थी उन्हें ही आर्यों का पुरखा बताया गया है। उनके लेखो में इंद्र शब्द भी आया है।
      इससे इतना कह सकते है की मध्य एशिया सहित दक्षिण रूस में वैदिक धर्म था जो बाद में विलुप्त हो गया।

      Delete